
RLWL का Full Form Remote Location Wait List होता है। दोस्तों जब भी हम कभी ट्रेन टिकट की बुकिंग करते हैं तो हमारी Railway Reservation Ticket की Symbol RLWL में होती है।
मतलब की Waiting के आगे RLWL लिखे होते हैं। बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि RLWL meaning क्या होता है और यह आपके Booking को कहां तक प्रभावित करते हैं।
क्या remote location wait list Ticket Confirm होती है या नहीं , या Railway के द्वारा Remote Location Wait List Ticket कब दी जाती है।
दोस्तों आज की इस Article में मै आपको remote location wait list से जुडी सारी जानकारी देंगे। क्या आपके RLWL Ticket Confirmation Chances क्या होते हैं क्या आपके Ticket Confirm होंगे या नहीं।
RLWL क्या होते है?
Railway द्वारा प्रत्येक Train में Different Type के Quota होते हैं जैसे कि General Quota , Pooled Quota Wait List , RLWL Quota
जैसा की अगर किसी Train में 500 Seats है तो उसमे 300 Seats GNWL ,100 Seats PQWL और 100 Seats remote location wait list के होंगे।
जैसा कि RLWL का meaning रिमोट लोकेशन वेट लिस्ट होते है और इस Meaning से यह पता चलता है आपके जो सीट है वह किसी Remote Location से है।
मतलब कि अगर आपकी ट्रेन हावड़ा से बेंगलुरु जा रही हैं , लेकिन आप उस ट्रेन में विशाखापट्टनम से सफर करना चाहते हैं। उस स्थिति में रेलवे के द्वारा Passenger को आर एल डब्ल्यू एल Seat दी जाती है।
आर एल डब्ल्यू एल में कितनी सीट होती हैं ?
हरेक remote location wait list शहर की जनसंख्या पर निर्भर करती है। जैसा कि अगर आपकी कोई ट्रेन दिल्ली से होकर गुजरती हैं तो आपको आर एल डब्ल्यू एल में ज्यादा सीटें देखने को मिलेंगी , क्योंकि दिल्ली शहर की जनसंख्या काफी है .
और अगर आपकी Train एक छोटे शहर से हो कर गुजरती है तो आपकी Train में RLWL Quota में कम सीट देखने को मिलेंगे।
What are the Confirmation chances for RLWL?
RLWL में Ticket Confirm होने के Chances बहुत कम होती है , क्योंकि जब कोई वयक्ति उसकी STATION से Ticket Cancel करवाता है तब आपकी Ticket की waiting कम होंगी। मतलब कि अगर आपका remote location wait list टिकट मिल रहे हैं तो आपके confirm होने की चांस 20% -30 % होती है।
क्या आपको remote location wait list Ticket की Booking करनी चाहिए या नहीं ?
Rlwl आपकी Train के ऊपर Dependent है। हमारी समझ के अनुसार आप RLWL waiting टिकट की बुकिंग ना करें तो ही अच्छा क्यूँकि इसकी confirmation chance बहुत कम होती है।
क्या करें जब आपकी Ticket remote location wait list में मिल रही हो तो ?

जहाँ से Train खुलती है वहाँ से आपको GNWL waiting मिलती है। और जहाँ से RLWL के Ticket मिलते है उस Station के पिछले station तक GNWL Waiting रहती है।
जैसा की आपकी Train Haridwar से Howrah जाती हो और आपको बीच किसी स्टेशन (Moradabad) से Travel करने है और को वहाँ से RLWL/WL 15 मिल रही तो आप इस Time Moradbad station से पिछले station से ticket लेंगे , क्यंकि GNWL एक स्टेशन पीछे तक होंगे।
आपने एक स्टेशन पीछे से चेक किया तो आपको GNWL /WL 25 है तो ticket आपकी Confirm हो जाएगी। और अगर GNWL /WL 75 मिल रहे तो इस time remote location wait list वाले Ticket ले।
General waiting List मतलब की GNWL में Ticket Confirmation के Chances 70 – 80 % होती है।
अगर GNWL में कम waiting हो और Remote Location Wait List में भी waiting Ticket मिल रही हो तो आपको टिकट GNWL की लेनी चाहिए।
एक बात ध्यान देनी वाली ये है की आप Boarding Station Option में आप जहाँ से train में चढ़ेंगे उस Station का नाम दे नहीं तो आपकी Train Ticket की Validity नहीं होगी।
Some Frequently Asked Question
kay RLWL Ticket Le Kar Yatra Kar Sakte Hai?
अगर आपने टिकट IRCTC के App या Website से लिया है और चार्ट बनने के बाद आपका टिकट RLWL में है तो आपकी Train Ticket Automatic कैंसिल हो जाती है , और आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाते हैं उसी स्थिति में आप RLWL टिकट लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपने टिकट Railway Ticket Counter से लिया है तो उस स्थिति में आपका Train Ticket Cancell नहीं होता है और , आपका Train Ticket Valid होता है , तो ऐसी स्थिति में आपको कोई सीट नहीं मिलेगी लेकिन अगर आप को इमरजेंसी है तो आप यात्रा कर सकते हैं।
क्या Final Chart बनने के बाद RLWL Status चेंज होता है
हाँ , आपके waiting status चेंज होता है और कभी कभी RLWL टिकट confirm हो जाते है।
RLWL टिकट cancel करने पर कितना चार्ज कटते है?
RLWL एक Waiting Ticket है इसलिए जब भी आप कैंसिल करते है तो सामान्य waiting cancellation charges कटेंगी। जैसे की
Time Before Schedule Departure | Class | Deduction |
48 घण्टे के पहले | 1 st AC | 240 |
48 घण्टे के पहले | 2 nd AC | 200 |
48 घण्टे के पहले | 3 rd AC | 180 |
48 घण्टे के पहले | Sleeper | 120 |
48 घण्टे के पहले | 2 nd class | 60 |
48 -12 घण्टे के बीच | सभी श्रेणी | भाड़े का 25% |
12 – 4 घण्टे के बीच | सभी श्रेणी | भाड़े का 50% |
चार्ट बनने के बाद | सभी श्रेणी | No Refund |
दोस्तों आज की इस Blog Post में हमने RLWL Reservation Ticket के बारे में अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इस जानकारी में कुछ चीज छूट गए हैं या आपको और डिटेल्स की जरूरत है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या आप हमसे Contact कर सकते हैं। हम आपके सुझाव को अपने Blog Post में Mention जरूर करेंगे. साथ ही आप हमारे Article को अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि वे भी Railway द्वारा दी जा रही RLWL Reservation Ticket के बारे में जान सके।
आर एल डब्ल्यू एल लखनऊ से बरेली तक आठवां नंबर है क्या यह कंफर्म हो सकता है एक अगस्त का रिजर्वेशन है
50% chance