Sukanya samriddhi yojana क्या है ? और हम इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं

Sukanya samriddhi yojana

sukanya samriddhi yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है। जिसके तहत आप अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं इस योजना के तहत सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा से लेकर शादियों तक लाभ दी जाती है।

इस योजना में 250 से 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं , तथा सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते है .

यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सरकार द्वारा लाई गई है। इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का आप खाता खुलवाया जा सकते हैं।

Table of Contents

How To Open sukanya samriddhi yojana ACCOUNT ?

Advertisement

अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी नज़दीक के सरकारी या अधिकृत बैंक में जाना होगा , वहां जाने के बाद आपको sukanya samriddhi yojana form भर कर साथ में निचे बताए गए सारे पेपर के साथ Attach कर Bank या Post -office में जमा करना होगा।

 जब अकाउंट खुल जाये तब आपको कम से कम 250 /- रुपए जमा करने होंगे , जैसे की मै आपको बता दूँ की पहले अकाउंट ओपन करने में 1000 /- रूपये लगते थे लेकिन अब आपको केवल 250 /- रूपये ही लगते हैं ।

Account Open होने के बाद आपको बैंक द्वारा एक Pass -Book दी जाएगी जिसमे , खातेदार का नाम , पता , खाता खोलने की तारीख , खातेदार का पता सारे कुछ लिखे होंगे। 

अगर आपके Passbook खो जाते या फिर ख़राब हो जाते हैं तब ऐसी स्थिति में आपको एक लिखती रूप में application बैंक में देनी होंगी साथ में 50 रूपये भी लगेंगे , उसके बाद आपका दूसरा पास-बुक मिल जायेंगे।

SUKANYA SAMRIDDHI ACCOUNT OPEN करने के समय लगने वाला आवश्यक PAPER

  •  बेटी का Birth Certificate ( जन्म प्रमाण पत्र )
  • बेटी का फोटो
  • फोटो ( माता – पिता या अभिभावक )
  • Address Proof ( आवासीय प्रमाण पत्र ) माता – पिता या अभिभावक ( आधार कार्ड / राशन कार्ड / पासपोर्ट /बजली बिल / टेलीफ़ोन बिल या फिर गैस बिल में से कोई एक )
  • Identity Proof ( पहचान पत्र ) ( ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / पैन कार्ड या कोई फोटो लगी सरकारी पहचान पत्र )

इसके अलावा आपसे कुछ डॉक्यूमेंट माँगे जा सकते है , आपसे जितना डाक्यूमेंट्स माँगे जाये उतना ही दें।

आप कुछ Bank के sukanya samriddhi yojana form यहाँ से भी Download कर सकते हैं।

Download samriddhi yojana form ICICI BANK https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/investments/SSY-account-opening-form.pdf

IDBI BANK https://www.idbi.com/pdf/ssa/SukanyaSamridhiAccountOpeningForm.pdf

Dena Bank https://edena.bankofbaroda.in/viewsection.jsp?lang=0&id=0,9,576

Indian Bank http://www.indianbank.in/pdfs/Ssaaccountopeningform.pdf

sukanya samriddhi yojana sbi https://sbi.co.in/web/personal-banking/investments-deposits/govt-schemes/sukanya-samriddhi-yojana

सुकन्या अकाउंट में कब तक कितने पैसे जमा करने होंगे ?

बेटी के 21 साल की उम्र या बेटी के 18 साल के बाद शादी होने तक sukanya samriddhi yojana account में पैसा जमा कर सकते है।

21  साल की उम्र के बाद आप पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। अकाउंट में आप एक साल में 250 रूपये से लेकर 150000 ( 1 लाख 50 हजार ) रूपये तक पैसा जमा कर सकते हैं।

sukanya samriddhi yojana के अकाउंट से हम कब पैसे निकाल सकते हैं

 जब आप अपनी बेटी का शादी कर रहे हैं ,उस टाइम आप पूरे पैसे को निकाल सकते हैं लेकिन जब आप अपनी बेटी का Higher Education में Admission करवा रहे हैं या बेटी का Age 18 साल हो चुका है। तब उस समय आप 50% तक पैसे अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने के लिए आपको एक लिखित एप्लीकेशन अपने Branch में देने होते हैं और आपका पैसा 1 से 2 दिन में निकल जाएँगे।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

Samriddhi Yojana Calculator का उपयोग कर आप ये पता कर सकते है की आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंत तक कितने रूपये मिलेंगे।

Sukanya samriddhi yojana

Calculator Use करने के लिए आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कितने रुपए Invest करना है वो लिखना है। फिर आपकी लड़की की कितनी age है उसे लिखना है फिर उसके बाद Year लिखना है की आप कब से sukanya samriddhi yojana में Invest करेंगे।

जैसे ही आप ये तीनो Details भर देंगे आपको Maturity Period Automatically Calculator द्वारा दिखा दिया जायेगा। साथ ही आपको ये भी बता दिया जायेगा की आपको कितने पैसे मिलेंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator उपयोग करने के लिए click करें

Some Frequently Ask Question on sukanya samriddhi yojana

अकाउंट कितने दिनों में ओपन होते हैं

जब पूरी डॉक्यूमेंट अपने नजदीकी के ब्रांच में जमा करते हैं उसके बाद 5 से 8 दिनों के अंदर आपका अकाउंट ओपन हो जाते हैं और आप उसे अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर हमें क्या लाभ होंगे।

अगर आप एक Government करदाता हैं तो आपको सेक्शन 80 C  के तहत कर में छूट मिलेगी। 

किसी वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में पैसा आपने जमा नहीं किया तो आपका अकाउंट क्या होगा ?

अगर आप किसी कारण से पैसा जमा नहीं कर पाए तो आप अगले वर्ष ₹50 देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में पैसा जमा कैसे कर सकते है।

 आपको पैसे जमा करने के लिए आप NEFT  या बैंक के द्वारा उस account में पैसे को जमा कर सकते हैं .

अगर किसी कारणवश या दुर्घटना में बेटी की मौत हो जाए तो पैसे का क्या होगा?

 उस स्थिति में आपको Candidate का Death Certificate दिखाने होंगे और आपने अब तक उस Account में जितने पैसे जमा किए होंगे उतने पैसे Intrest के साथ अभिभावक को मिलजाएँगे। 

क्या हम sukanya samriddhi yojana Account को Transfer कर सकते हैं?

 किसी कारणवश आपने जिस शहर में Account open करवाया है और उस शहर को छोड़ कर जाना पड़ता है , तो उस स्थिति में आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर करवा सकते हैं।
अकाउंट ट्रांसफर होने के लिए आपको ₹100 का मामूली फीस देना पड़ता है

क्या सुकन्या समृद्धि योजना बस भारतीयों के लिए हैं?

 हां अगर आप भारत में रह रहे हैं तभी इस सुकन्या समृद्धि योजना का आप लाभ उठा सकते हैं।
या अगर आपका जन्म भारत में हुआ है और आप विदेश में चले गए  तथा आप वहां की नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

sukanya samriddhi yojana interest rate क्या है ?

सरकार द्वारा 8.5 % Intrest Rate दी जाती है।

 दोस्तों आज की इस Blog Post में हमने sukanya samriddhi yojana के बारे में अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इस जानकारी में कुछ चीज छूट गए हैं या आपको और डिटेल्स की जरूरत है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या आप हमसे Contact कर सकते हैं।

हम आपके सुझाव को अपने Blog Post में Mention जरूर करेंगे. साथ ही आप हमारे Article को अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि वे भी सरकार द्वारा दी जा रही sukanya samriddhi yojana के बारे में जान सके।

यह भी पढ़े :- Narendra Modi Biography In Hindi

No Responses

Leave a Reply