
pradhan mantri ujjwala yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 मई 2016 को की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहे लोगो को खाना बनाने में आ रही परेशानियों और हानिकारक गैस से बचाना है।
चुकी भारत की आबादी बहुत ही ज्यादा है और आज भी बहुत सारे इलाके में पुराने विधियों द्वारा खाना बनाया जाता है, जैसे कि इंधन के रूप में कोयला, उपले और लकड़ी का उपयोग किया जाता है। जिससे एक हानिकारक और प्रदूषित गैस निकलते है , जो स्वास्थ को हानि पहुँचते है।
हानिकारक और प्रदूषित गैस के कारण लोगों को बीमार होने तथा उनका स्वास्थ्य खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है, इस खतरों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिला
ujjwala yojana का मुख्य उद्देश्य
pradhan mantri ujjwala yojana का मुख्य उद्देश्य लाखों गरीब परिवार की महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत वैसे परिवार जिनके पास BPL, APL और राशन कार्ड है उन परिवार के महिलाओं को LPG gas खरीदने के लिए ₹1600 का आर्थिक मदद प्रदान करना है।
इस योजना में सरकार सभी गरीब बीपीएल और एपीएल परिवारों को Free LPG Gas कनेक्शन को वितरित करती है। यह योजना पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया गया है। दोस्तों,आप इस उज्जवला योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे तथा आप इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते है।
pm ujjwala yojana
इसके तहत सरकार ₹1600 प्रदान करती है। जिसमें सरकार द्वारा इस 1600 रूपये पर कोई भी ब्याज नहीं लिया जाता है। यह पैसा इसलिए लिए जाता है कि आप एक गैस चूल्हा , एक गैस सिलेंडर और एक रेगुलेटर ले सकें। यह योजना Make In India के द्वारा चलाई गई है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना |
योजना का बजट | 8,000 करोड |
योजना की शुरुआत | 1 मई 2016 |
किस राज्य के लोग लाभ उठा सकते हैं | सभी राज्य |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmuy.gov.in/ |
pm ujjwala yojana Details
योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
pradhan mantri ujjwala yojana का लाभ उठाने के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम और शर्तें रखी है।अगर आप उस नियम और शर्तों को पालन करते हैं तो, आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। तो आइये जाने वो नियम और शर्ते क्या है –
- सबसे पहले आपको भारत का निवासी होना चाहिए, मतलब कि आपके पास निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए।
- वैसी महिला जो कि एपीएल या बीपीएल परिवार से आती हो और जिनके पास एक भी गैस सिलेंडर का कनेक्शन नहीं हो और उनका उम्र 18 साल या 18 साल से ज्यादा हो तो वैसी महिलाएँ ujjwala yojana apply कर सकती हैं।
- उनके पास एपीएल/ बीपीएल या राशन कार्ड होनी चाहिए।
- यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए हैं।
ujjwala yojana apply के लिए आवश्यक दस्तावेज, Documents Required for apply pm ujjwala yojana
- बीपीएल राशन कार्ड
- एक फोटो ID ( आधार कार्ड वोटर कार्ड इनमें से कोई )
- बीपीएल सर्टिफिकेट ( ग्राम पंचायत या ब्लॉक चेयरमैन के द्वारा वेरीफाइड होना चाहिए )
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- Driving license
- Telephone/ Water /electricity Bill
- राशन कार्ड
- LIC Policy
- Bank Passbook
pradhan mantri ujjwala yojana के लाभ
- जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि इस योजना के तहत परिवार की महिलाओं को Free LPG Gas प्रदान की जाती है, और अभी तक 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी गैस सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई हैं।
- LPG gas का उपयोग करने से महिलाओं का स्वास्थ ठीक रहेंगे क्यूँकि इससे जहरीले Gass नहीं निकलते।
- छोटे बच्चो को स्वास्थ समस्याओं से छुटकारा
- वातावरण शुद्ध रहेंगे
pm ujjwala yojana apply अप्लाई कैसे करें
उज्जवला योजना को सरकार द्वारा अभी केवल offline Form apply करने की सुविधा दी गई है। फिलहाल अभी pradhan mantri ujjwala yojana form online apply नहीं कर सकते है।
ujjwala yojana form Apply करने के लिए सबसे पहले आपको ujjwala yojana की Official Website पर जाना पड़ेगा। Official Website पर जाने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर Click कर सकते हैं।
Official Website For ujjwala yojana – https://pmuy.gov.in/
जैसे ही आप ऊपर बताए लिंक पर क्लिक करेंगे , एक नया window Open होगा अब आपको इस पेज पर सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन दिखाई देंगे, आपको उस पर क्लिक करना है जैसे की फोटो में दिखाई गया है।

फिर आपको Download Form ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Download Form पर क्लिक करेंगे।अब एक नया विंडो खुलेगा जहां पर आपको Language Select करने के लिए बोला जाएगा उसमें आप हिंदी या इंग्लिश कोई भी भाषा Select कर सकते हैं।
Language Select करने के लिए आपको किसी language पर Click करना है, जैसे ही आप Click करेंगे, आपका pradhan mantri ujjwala yojana form Download हो जाएगा।अब आपको KYC Form भी Download करना है।

अब आपको pradhan mantri ujjwala yojana form और KYC Form प्रिंट करा लेना है, और इस दोनों form को पूरे अच्छे तरीके से सही-सही भरना है। pradhan mantri ujjwala yojana form और kyc Form भरने के बाद आपको इसे नजदीकी के किसी भी LPG Distributer के पास जमा कर देना है।
जैसे ही आप जमा कर देंगे आपका सिलेंडर,गैस चूल्हा कुछ दिनों बाद आपको मिल जाएगा।
यह भी पढ़े – अब बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रूपये “सुकन्या समृद्धि योजना “
Some Frequently Asked Question
नहीं, अगर आपके पास एक गैस सिलेंडर पहले से है तो आप इस योजना का लाभ उठा नहीं सकती।
इस योजना के अप्लाई करने के लिए कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आप अपने पत्नी के नाम पर एक गैस सिलेंडर Connection ले सकते हैं।
नहीं, यह योजना अभी सरकार द्वारा ऑफलाइन ही शुरू की गई है। आप online apply नहीं कर सकते है।
Gas Connection 1 से 2 महीने के बाद मिल जाता है।
Add Imageअगर आपको कोई परेशानी हो या आपको गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा हो, तो आप निचे बताये Link पर Click कर अपना शिकायत कर सकते है। https://pmuy.gov.in/contact.html
नहीं, आप अप्लाई उज्वला योजना के लिए कर सकते हैं.