What Is OTG cable? OTG Full Form

दोस्तों आप सब OTG cable का USE daily करते होंगे | लेकिन आप सब में शायद कुछ ही दोस्तों को पता होगा की OTG cable है क्या , और ये Work कैसे करता है | अगर आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | 

सबसे पहले मै आपको बता दूँ की OTG का Full Form ( ON THE GO ) होता है |जिसका मतलब कहीं भी , कभी भी , कैसे भी होता है | प्रायः OTG को USB OTG भी बोला जाता है |

OTG की खोज 2001 में की गई थी | जिसका use Tablet , और Smartphone में किया जाता है | USB OTG cable एक medium है जिसके द्वारा हम फाइल को  एक device से दुसरे device में ट्रान्सफर करते हैं , जैसे की अगर हमारा कोई फाइल लैपटॉप में है और उसे हम अपने Smartphone या फिर Tablet में ट्रान्सफर करना चाहते है , तो हम USB OTG की मदद के द्वारा ही File Transfer कर सकते है |

Advertisement

OTG के use: –

दोस्तों अगर आपके smartphone में usb otg सपोर्ट है तो आप अपने फ़ोन को कभी भी usb device के साथ connect कर सकते हैं , जैसा की आप इसके द्वारा अपने keyboard , mouse , printer , digital कैमरा , game controller , usb hub , light , fan और scanner को connect कर use कर सकते हैं |

Types Of OTG

otg Type
OTG Type

Basically USB OTG बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन mainly ये दो प्रकार के होते हैं।

  • USB OTG केबल
  • USB Drive

जैसा की आप फोटो में देख सकते हो की usb cable में एक छोटा सा केबल का use होता है।

b type otg
USB Cable

ड्राईवर में cable का use नहीं होता है .जैसा की आप Image में देख सकते है।

USB OTG Drive
USB OTG Drive

Types Of OTG Cable

Otg दो प्रकार के होते है।

  • B Type OTG cable
  • C Type OTG cable

Type B OTG cable

OTG Type b cable पुराने smart phone में Use होते है ,इसमें पिन होते है जैसे की charger में होते है ,type b OTG का File Transfer की speed कम होती है।

b type otg
B type OTG cable

Type C OTG cable

C Type OTG cable नए smart phone में Use होते है ,इसमें पिन नहीं होते है।Type C OTG का File Transfer की speed कम होती है।

C Type OTG
C Type OTG cable

अगर आप अपने smartphone को एक साथ keyboard , mouse, pen drive, printer  को एक साथ connect करना चाहते हैं , तो आपको एक usb hub लेना होगा , जिसके द्वारा आप connect कर पाएंगे | दोस्तों हम आपको बता दे की जितने सारे new smartphone रिलीज़ हो रहे हैं लगभग सारे phones usb सपोर्ट करते हैं, लेकिन जो पुराने mobile है उसमे otg सपोर्ट नहीं करते |

कैसे पता करें की हमारा मोबाइल usb सपोर्ट करता है की नही

आपके phone otg सपोर्ट है की नही इसके बारे में पता करने के लिए आपको अपने mobile की स्पेसिफिकेशन गूगल search कर के देखनी होगी , आपके mobile Specification में लिखा होगा की USB Support है या नही।

अगर आपके पास Mobile Specification नहीं है तो आप दूसरे विधि के द्वारा check कर सकते है। इस विधि में आपको google play स्टोर में जा कर आपको search करना होगा USB OTG Checker , इसको सर्च करते हीं आपको बहोत सरे apps नज़र आ जायंगे उसमे से  कोई एक apps को अपने phone में install कर open करना होगा , open करने के बाद आपको चेक का आप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट कर लीजिये , थोड़े देर में पता चल जायेगा की आपका phone otg सपोर्ट है की नहीं

अगर आपका phone usb सपोर्ट हैं तो आप otg ऑनलाइन या offline खरीद सकते हैं , अगर otg cable price की बात करें तो ये 15 रूपये से लेकर 500 रुपये तक हैं , दोस्तों अगर अब भी आपके मन में कोई question है तो आप कोमेंक्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें हम उसका answer जरुर देंगे |

Leave a Reply