Current reservation क्या होता है और हम करंट रिजर्वेशन कैसे करते हैं, तो आज की इस Blog Post में, मैं आपको Current reservation ticket के बारे में बताऊंगा कि आप किसी भी ट्रेन में Current Reservation कैसे कर सकते हैं।
Current Ticket के द्वारा हम अपनी यात्रा को सुखद बना सकते है ,जैसा की अगर आपको किसी Train में Confirm Ticket मिला तो आप Current Reservation के द्वारा आप confirm Train ticket ले सकते हैं.
Ticket लेने पर आपको Railway द्वारा 10% की Discount दी जाती है। जैसा कि अगर किसी Train की General Ticket का मूल्य 2000/- है तो उसी ट्रेन का Current Railway Ticket का मूल्य 1800 /- होंगे
What is Current Reservation ?
सबसे पहले हम जानेंगे कि Current Reservation क्या होता है ? दोस्तों Current Reservation तब होते हैं जब आप की ट्रेन कि कुछ सीटें Train Chart Preparation के बाद खाली रह जाती हैं, उस समय Railway के द्वारा सारी Vacant Seat को Current Seat में परिवर्तित कर दी जाती है और उसके बाद आप Train Ticket की Confirm Seat की Booking कर सकते है।
रेलवे नियम के अनुसार अगर ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले ट्रेन की चार्ट बनकर तैयार हो जाती हैं, और अगर कोई Train में कोई seat Vacant रह जाती है, तो उस टाइम चार्ट बनने के बाद IRCTC की Website पर Current Available Show होने लगते है।Current Train Ticket की Booking आप Train खुलने से 30 Minute पहले तक कर सकते है।
जैसा कि अगर आपका कोई Train 10:00 बजे सुबह की है तो 4 घंटे पहले उस ट्रेन की Train Chart बनकर तैयार हो जानी चाहिए मतलब कि आप की ट्रेन की Chart 6:00 बजे सुबह के आसपास बनकर तैयार हो जाएंगी
अगर उस ट्रेन में कोई सीट खाली रह जाती हैं तो Railway के द्वारा Vacant seat को Current Reservation Ticket में परिवर्तित कर दी जाती है , और उस टाइम आप उस Train में Ticket Book कर सकते हैं।
how to book the current reservation ticket?
Railway द्वारा Current Reservation करने के तीन तरीके है।
- Offline के द्वारा
- Online के द्वारा
- TTE के द्वारा
1. Current Ticket Book करें Offline के द्वारा

अगर आप Current Ticket की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी के Railway Reservation Counter. Reservation Counter पर जाने से पहले एक बात की ध्यान रखें कि ज्यादातर Current Ticket की बुकिंग वही होती है,जहां से ट्रेन खुलती है।
जैसा कि अगर आपको New -Delhi To Chennai जानी हो तो आपको ,Current Reservation टिकट New -Delhi station में मिलेंगी क्योंकि New -Delhi Train की Origin Point है।
Railway Reservation Counter पर जाने के बाद आपको रिजर्वेशन काउंटर के द्वारा दी गई Reservation Form को Fill करने होंगे , जहाँ आपको Name, Age ,Gender Address और Mobile Number fill करने होंगे।
रेलवे Reservation Form के सबसे ऊपर आपकोCurrent Ticket लिखने होंगे ताकि Railway Booking Counter पर जो Railway Staff बैठा हो उसे समझ में आए कि आप Current reservation Ticket लेना चाहते हैं उसके बाद आपको करंट टिकट मिल जाएंगे
2. How to book a current ticket online?
अगर आप Railway Reservation Counter पर नहीं जाना चाहते हैं, या आपके Area में कोई Railway Reservation Counter नहीं है तो आप online Train Ticket की Booking कर सकते हैं।
इस online Train Ticket Booking करने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होंगे।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Browser में IRCTC की Website Open करनी होंगी, या आप IRCTC की Android APP अपने mobile में Install कर सकते है। Link For IRCTC – http://irctc.co.in/ IRCTC Android App Install – https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&hl=en_IN
- उसके बाद आपको Login करने होंगे।
- लॉग इन करने के बाद आप जैसे General Ticket की बुकिंग करते हैं, ठीक उसी तरह सबसे पहले आपको कहाँ से कहाँ जाने है वो enter कर के Train Search करने है, उसके बाद आपको train Select करने है।
- उसके बाद आपको General Available की जगह Current Available के option दिखेंगे जैसा कि आपको निचे Image में दिखाई गई है।
- उसके बाद आपको Current Available पर Click करना होगा Click करने के बाद आपको Name, Age ,Gender Address और Mobile Number fill करने होंगे।
- फिर उसके बाद दोस्तों आपको Continue Button पर क्लिक करने हैं।
- फिर कोई भी Payment Gateway के द्वारा आप अपना पेमेंट कर सकते हैं। जैसे ही पेमेंट कर देंगे Current reservation Ticket Book हो जाएँगी।
3. Book Current Ticket IN Running Train Using TTE
अगर आपके पास Current reservation Ticket Book करने की Time नहीं है। तो आप IRCTC की Website पर जा कर Check कर सकते है की आपकी Train में Current Ticket Available है या नहीं , अगर Available है तो आप Current Reservation Ticket , TTE के द्वारा ले सकते है।
जैसा की मै बता दूँ की TTE के द्वारा Current Ticket मिलने की chances कम होती है क्यूँकि ज्यादातर Ticket Online Book हो जाती है।
Some Frequently Ask Question
करंट रिजर्वेशन की बुकिंग ऐप ट्रेन खुलने के 30 मिनट पहले कर सकते हैं
Railway द्वारा Current Ticket की बुकिंग केवल बस Origin Station से हो सकती है मतलब की agar Train दिल्ली से खुल रही है तो आपकी current ticket की booking दिल्ली से ही होगी।
हां करंट टिकट अगर आप लेते हैं जो रेलवे के द्वारा आपको 10%की छूट मिलती है
हां आपको Current Ticket के द्वारा बस आपको Confirm Ticket ही मिलेंगे Waiting Ticket नहीं मिलेंगे।
दोस्तों आज की इस Blog Post में हमने Current Reservation Ticket के बारे में अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इस जानकारी में कुछ चीज छूट गए हैं या आपको और डिटेल्स की जरूरत है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या आप हमसे Contact कर सकते हैं। हम आपके सुझाव को अपने Blog Post में Mention जरूर करेंगे. साथ ही आप हमारे Article को अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि वह भी Railway द्वारा दी जा रही Current Reservation Ticket का लाभ उठा सकें।