
अगर आप एक Indian है, तो Pan Card आपके लिए बहुत ही जरुरी है, क्यूँकि आपके Bank Account बिना pan card का नहीं खुलेगा।आजकल हर एक सरकारी कामों में पैन कार्ड का उपयोग किया जा रहा है। आप पैन कार्ड का उपयोग अपने Identity Proof में दे सकते हैं। दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में हम सभी जानेंगे कि कैसे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं (How to apply pan card online in Hindi ?), तथा पैन कार्ड से हम क्या क्या लाभ उठा सकते हैं सारी बातों को जानेंगे।
Pan Card किसे बनवाने चाहिए
पहले पैन कार्ड सिर्फ सरकारी कर्मचारी के लिए ही बनते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब पैन कार्ड कोई भी बनवा सकता है। पैन कार्ड बनवाने के लिए ये जरुरी नहीं होना चाहिए की आप एक कर दाता हिं हों .अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तब आप पैन कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।Card बनवाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है , पैन कार्ड बच्चा या बूढ़ा कोई भी बनवा सकता हैं।
What Is The Benefits Of Pan Card ? पैन कार्ड के क्या लाभ है ?
- गाड़ी खरीदते या बेचते समय ( Except Two Wheeler’s )
- बैंक अकाउंट खुलवाते समय
- Pan Card कर चुकाने वालो के लिए लाभकारी है
- पैन कार्ड identity Proof के रूप में उपयोग कर सकते हैं , क्यों की इसमें आपके फोटो होते हैं।
- कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ने पर लाभ मिलता है।
Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें ? How To Apply For Pan Card ?
पैन कार्ड आप दो तरीको से बनवा सकते हैं एक तो Offline और दूसरा Online , अपने सहूलियत के अनुसार आप कोई भी विधि चुन सकते हैं।
pan card apply online
pan card apply online करने के लिए आपको Income Tax Department की साइट पर जाना होगा ,जो की निचे दी गई है। उसके बाद आपको वह फॉर्म को भर कर सब्मिट करना होगा।सबमिट करने के कुछ दिनों के बाद आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए address पर आ जायेगा।
Website – https://www.tin-nsdl.com/
– https://incometaxindia.gov.in/Pages/default.aspx#
How to apply pan card online in Hindi?
ऑफलाइन अप्लाई लिए आपको नदीक के कोई पैन कार्ड सेण्टर पर जाना होगा। वहाँ पर जाने के बाद फॉर्म को भर कर , जरुरी कागजात के साथ जमा करना होगा। pan card बनवाने के लिए आपसे 100 रूपये या इससे जायदा पैसा लिया जा सकता है।
annexure a for pan card
अगर आपके Card में कुछ गलत हो गया है, जैसे की नाम या Date Of Birth और उसे Correction करना है तो आपके annexure A को भरना होगा।annexure A भरने के बाद आपको किसी Gazetted Officer से Signature करवाना होगा जैसे की आप किसी Doctor, IPS या MLA से Signature करवा सकते है। Signature करवाने के बाद आपको इस form को upload करना होगा।
Download annexure a for pan card https://www.tin-nsdl.com/downloads/pan/Format-of-Gazette-Certificate_03082012.pdf
पैन कार्ड 10 Digit के अंको का मतलब क्या है। ( What is the meaning Of Pan 10 Of Pan Digit Card )
पैन कार्ड 10 अंको का होता है और इस दस अंको में आपकी सारि Details दी हुई होती है। सबसे पहले 5 अक्षर English के होते हैं ,जैसे की आप ऊपर के Pan Card Number में देख सकते हैं। यहाँ COPPK 5 अक्षर इंग्लिश के हैं। और उसके बाद 4 Digit होते हैं , जैसा की 6152 हैं , और फिर अंत में एक alphabet होता है जैसा की यहाँ J हैं। अब इन सारे अक्षरों का कुछ मतलब होता है जो की हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले हम Pan Card के नंबर को आसानी से समझने के लिए divide करते हैं जैसा की हम COPPK6152J को कुछ इस प्रकार से लिखते हैं। COP-P-K-6152-J
यहाँ शुरू के तीन अक्षर COP अल्फाबेट्स हैं ,जो की A से Z के बीच कुछ भी हो सकता हैं।
अब हम चौथे अक्षर को देखते हैं जो की P हैं , ये चौथा अक्षर Card के वयक्ति के बारे में पहचान करता है , चौथा अक्षर C , P , H ,F , A ,T ,B , L , J or G हो सकता है। ये सारे अक्षर की भी एक अलग पहचान होती है जो की निचे दी गई है।
- C – Company ( कंपनी ) के लिए
- P – Personal ( वयक्ति ) के लिए
- H -HUF ( Hindu Undivided Family ) हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए
- F – Firm ( वयवसाय ) के लिए
- A – Association Of Person ( वयक्तियों के संघ ) के लिए
- T – Trust ( ट्रस्ट ) के लिए
- B – Body Of Individuals ( वयक्तियों के शरीर ) के लिए
- L – Local Authority ( सथानिये प्राधिकरण ) के लिए
- J – Artificial Juridical Person ( कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति ) के लिए
- G – Government के लिए
पाँचवा Alphabet आपके नाम के पहले अक्षर या फिर Surname के पहला letter होता हैं। जैसा की अगर आपका नाम Ram Kumar है तो आपके पैन कार्ड के पाँचवा Letter R या K होगा।
या अगर आप कही Job , या फिर किसी Government Sector या फिर किसी संस्था में हैं तो उसके नाम का पहला Letter होता है।
अब हम 4 डिजिट छः से लेकर 9 तक के नंबर को देखते हैं। 6152 , ये नंबर का कोई मीनिंग नहीं होता है , ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकता है।
Pan Card का जो लास्ट Digit होता है वो कंप्यूटर के द्वारा दी जाती है , जिसका कोई मीनिंग नहीं होता।
पैन कार्ड क्यों जरुरी है। Uses Of Pan Card
अगर आप कोई कार या फिर कोई Property या Share Market में आप share खरीदने को सोच रहे हैं तब आपके पास Pan Card होना बहुत जरुरी हैं। बिना पैन कार्ड के आप ये सारे सामान खरीद या बेच नहीं सकते। अगर आप भरतीय नागरिक है। तब आपके पास पैन कार्ड होना बहोत जरुरी है। आइये कुछ पैन कार्ड के उपयोग के बारे में जाने की आपके pan Card की उपयोग कहाँ कहाँ है।
What Is The Uses Of Pan Card
- खाता खुलवाना (Bank Account Opening) – अगर आप किसी भी बैंक में अपना Saving या Current Account खोलवाने की सोच रहे हैं तब आपके पास Pan Card जरूर होना चाहिए , बिना पैन कार्ड के आप किसी भी बैंक। चाहे वो सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक क्यों न हो आप बिना Pan Card के Account Open नहीं करा सकते।
- सोना-चाँदी खरीदना (Purchase Of Jewellery) – अगर आप 5 लाख रूपये के ऊपर के सोना-चाँदी की खरीदारी करते हैं , तब खरीदारी के समय आपको Pan Card की Details देनी होंगी।
- इनकम टैक्स रिटर्न भरना ( Income Tax Return ) – अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं , उस Time भी आपको Pan Card Details देनी होती है।
- गाड़ी खरीदते या बेचते समय – अगर आप कोई नई या पुरानी गाड़ी खरीदते या बेचते है , जिसकी कीमत 5 लाख से ऊपर या 5 लाख तक है तब आपको Pan Card की Details देनी होगी।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड – अगर आप कोई Credit Card या फिर Debit Card के लिए बैंक में फॉर्म अप्लाई करते हैं, तब आपको फॉर्म में Pan Card के Details भरने होते हैं।
- लोन (Loans ) – अगर आप बैंक के द्वारा कोई भी लोन क लिए अप्लाई करते हैं। चाहे वो Education Loan , Car Loan हो या फिर Home Loan हो किसी भी लोन के लिए आपको Pan Card की जरुरत होती है।
- टेलीफ़ोन कनेक्सन के लिए
- Insurance Payments – अगर आप 50 हज़ार के ऊपर इन्शुरन्स करवाते हैं , तो आपको पैन कार्ड की डेटिलस देनी जरुरी है।
- Currency Exchange – अगर आप कभी India से भर जाते हैं। या फिर बाहर से India आते है तब आपको पैसे Convert करवाते हैं , तो वहां आपको Pan Card की Details देनी पड़ती हैं।
- पहचान पत्र – Identity ID Card के रूप में आप Pan Card का इस्तेमाल कर सकते है।
- होटल Bills – होटल में 50 हजार से अधिक के Bill पर आपको पैन कार्ड डेटिलस देने पड़ते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए किन documents की आवशयक्ता होती है (document required for pan card)
- 2 हाल में खीचये गए फोटो , Recent passport size photo
- जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate ) आप matric certificate, या ड्राइविंग लाइसेंस भी उपयोग कर सकते हैं।
- Identity Proof – Identity proof के लिए आप Aadhar Card / Driving License उपयोग कर सकते हैं।
- Address Proof के लिए आप Electric bill /aadhar card /telephone bill /Gas Bill आप कुछ भी use कर सकते हैं।
Pan Card Status कैसे जाने ?pan card link with aadhar card
दोस्तों, आपने तो पैन कार्ड के लिए form तो सबमिट कर दिए लेकिन, क्या आपका फॉर्म Accept हुआ या फिर रिजेक्ट हो गया। Pan Card Status check करने के लिए हमें इस लिंक को खोलना है
https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
उसके बाद Application Type में PAN New / CHANGE REQUEST को Select करना है।
उसके बाद ACKNOWLEDGEMENT NUMBER में आपको 15 Digit Number लिखने हैं। ( आपने जब फॉर्म Submit किया था उस टाइम आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER मिले होंगे वही Submit करना हैं
फिर captcha Fill करना है।
फिर Submit के Button par क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद आपको Pan Card Status पता चल जायेगा। तो आप एक आसान से तरीके अपना कर Pan Card Status की जानकारी ले सकते हैं।
Frequently Asked Question –
ऊपर बताए process के द्वारा आप PAN CARD की Apply कर सकते है।
पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आपको annexure A Form भरना होगा।
पैन कार्ड में Address बदलने के लिए आपको annexure A Form भरना होगा।
पैन कार्ड में Date of Birth बदलने के लिए आपको annexure A Form भरना होगा।
10 -15 Days
दोस्तों आसा करता हूँ की आपको How to apply pan card online in Hindi ?के बारे में पूरी जानकारी मिली होंगी होंगे , अगर इसमें कुछ जानकारी छूट गई हो तो आप मुझे contact कर सकते हैं या फिर , फिर आप comment Box में कमेँट भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार पैसा देगी।