
fasal bima yojana bihar की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई। यह योजना बिहार के किसानों के लिए चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसल की बर्बादी का भरपाई करना है।
अगर आपका फसल बेमौसम बरसात के कारण खराब हो गया है, या सूखे के चलते फसल खराब हो गए हैं, तो आप इस योजना के द्वारा बिहार सरकार से बर्बाद फसल की पैसे की भरपाई कर सकते हैं।
दोस्तों, आज की इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि, आप कैसे fasal bima yojana bihar online registration कर सकते हैं, तथा सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
fasal bima yojana bihar का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के किसानों को बढ़ावा देना है, तथा उन्हें खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है। कुछ सालों पहले जब प्राकृति आपदाओं के कारण बहुत सारे किसानों के फसल बर्बादी हो जाते थे, तथा राज्य सरकार की ओर से कोई भी मुआवजा नहीं मिलते थे, तो किसान खेती करना छोड़ देते थे, तथा दूसरा व्यापार करना चालू कर देते थे। इस स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार ने यह फैसला किया कि बिहार के किसानों को मदद करेंगे, तब उन्होंने fasal bima yojana bihar की शुरुआत की।
fasal bima yojana bihar Details
योजना का नाम | बिहार राज्य फसल योजना |
आप कब अप्लाई कर सकते हैं | जब आपका फसल बर्बाद हो गया हो |
किस राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं | बिहार राज्य |
योजना का उद्देश्य | किसानों को खेती के प्रति बढ़ावा देना |
सहायता राशि | ₹7500 से ₹10000 प्रति हेक्टेयर |
योजना की शुरुआत किसने की | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
अधिकारिक वेबसाइट | http://pacsonline.bih.nic.in/FSY/Login.aspx |
kisan fasal bima yojana bihar का लाभ
प्राकृतिक आपदाओं ( सूखा बेमौसम बरसात) के चलते अगर आप के खेतों के फसल बर्बाद हो गए हैं, तो आप fasal bima bihar yojana का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत बर्बाद हुई फसलों का राज्य सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा दी जाती है, तथा उस मुआवजे का कोई प्रीमियम भी सरकार द्वारा नहीं ली जाती है।
अगर आपके फसल की नुकसान 20% तक हुई है, तो प्रति हेक्टेयर की दर से ₹75000 सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, और अगर वास्तविक उपज दर से 20% से अधिक फसलों का नुकसान होता है, तो राज्य सरकार द्वारा ₹10000 तक की राशि मुआवजे के रूप में दी जाती है।
यह भी पढ़े – बिहार Scholarship 2021
fasal bima yojana bihar के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप fasal bima yojana bihar के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए राज्य सरकार ने कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की है। अगर आपके पास सारे दस्तावेज हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- इस योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास बिहार राज्य का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए, क्योंकि यह योजना बस बिहार राज्य के लिए है।
- bihar fasal bima केवल वे ही किसान आवेदन कर सकते है। जिनके फसल प्राकृतिक आपदाओं के चलते जैसे कि बेमौसम बरसात और सूखे के कारण उनका फसल बर्बाद हो गया है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक का पासबुक
- Valid mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान Regestration Number
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- फोटो की साइज 50 केबी से कम होना चाहिए।
- पहचान पत्र आप वोटर आईडी का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें 400 Kb से कम का PDF File होना चाहिए।
- बैंक के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति जोकि 400 केबी से कम होना चाहिए।
- आवासीय प्रमाण पत्र 400 kb से कम होना चाहिए, जो कि PDF File के रुप में होना चाहिए।
अधिप्राप्ति हेतु निम्नलिखित दस्तावेज स्व प्रमाणित होने चाहिए
रैयत कृषक के लिए
वैसे कृषक, जो अपने खेतों के खुद मालिक हैं, या उनका खेत पैतृक है, जैसे कि उनके खेत दादा परदादा या पिता का है, उन कृषक को रैयत कृषक कहा जाता है। दोस्तों, अगर आप एक रैयत कृषक है, तो आपके लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताए गए हैं। आपको उन दस्तावेजों का स्वप्रमाणित होना चाहिए मतलब कि उन सारे दस्तावेजों पर आपका खुद का Signature होना चाहिए।
- भू स्वामित्व प्रमाण पत्र 1 एमबी से कम होना चाहिए जो कि एक पीडीएफ फाइल में होना चाहिए।
- कृषक के पास अपने जमीन का रसीद होना चाहिए जो कि 1 एमबी से कम होना चाहिए।
गैर-रैयत कृषक के लिए
वैसे कृषक जिनके पास अपना खेत नहीं है, तथा वह दूसरे के खेतों पर अनाज उत्पन्न करते हैं, तो उन्हें गैर-रैयत कृषक कहा जाता है। गैर रैयत कृषक के लिए स्व प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो कि 400kb से कम के फाइल होना चाहिए।
बिहार किसान Registration कैसे करें?
fasal bima yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार किसान registration होना चाहिए। अगर आपके पास पहले से बिहार किसान Registration नंबर है, तो आप Direct अगला step कर सकते है, और अगर आपके पास नहीं है तो आप इस steps से पहले बिहार किसान registration करें फिर fasal bima yojana के लिए आवेदन करें।
Bihar kisan registration आवेदन करने के लिए, आपके पास एक internet connection की सुविधा और smartphone होना चाहिए। सबसे पहले आपको बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए, आप नीचे बताए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
http://pacsonline.bih.nic.in/FSY/Login.aspx
जैसे ही आप ऊपर बताया लिंक पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा। पेज खुलने के बाद आपके सामने इस पेज पर “कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें“ ऑप्शन दिखाई देंगे।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

जैसे ही आप “कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, फिर एक नए विंडो खुलेगा। जहां पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं इस महत्वपूर्ण सन्देश के नीचे, Proceed to Home button दिए गए हैं। आपको “Proceed to Home” बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप Proceed to Home पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया window खुल जायेगा। इस वेबसाइट पर आपको पंजीकरण करें का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

जैसे ही आप पंजीकरण करें पर click करेंगे, आपके सामने एक और नया टैब खुलेगा उस Tab पर आप को Close के Button का ऑप्शन दिखेगा।आपको Close button ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

उसके बाद आपको Demography + OTP ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना आधार नंबर और नाम को भरना है आधार नंबर और नाम सही-सही भरने के बाद, जैसे ही दोस्तों, आप आधार संख्या और नाम अपना भरेंगे उसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। आपको उस OTP को भरकर Authentication ऑप्शन पर click कर देना है।

जैसे ही आप Authentication पर Click कर देंगे, आपके सामने एक Form खुल जाएगा। अब आपको उस फॉर्म में आपके सारे डिटेल्स भरना है, जैसे कि आपका नाम, आपका पंचायत, आपका गांव का नाम आपको सारी डिटेल सही – सही से भर देना उसके बाद उसको Submit बटन पर Click कर देना है।
जब Submit button पर क्लिक कर देंगे। आपका Registration हो जाएगा।Registration होने के बाद आपका किसान रजिस्ट्रेशन का 13 Digit number आपको मिल जाएगा। इस नंबर का उपयोग फसल बीमा योजना के लिए करना है।
fasal bima online के लिए अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे के लिंक पर आप को क्लिक करना होगा।
http://pacsonline.bih.nic.in/fsy/
जैसे ही आप ऊपर वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया ऑप्शन खुलेगा, जहां पर Link 1 से Link 5 तक ऑप्शन दिए गए। आपको किसी एक Link पर Click करना है, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

जब आप किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और नया विंडो खुल जाएगा। अब इस विंडो में आपको “पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको कृषि विभाग के किसान निबंधन संख्या (13 digit किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ) भर करके सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे आपका पूरा डिटेल आपके सामने आ जाएगा।

अब आपको इस पूरे फॉर्म को अच्छे से भर लेना है। साथ ही आपको पासवर्ड और मोबाइल नंबर (आप पासवर्ड को याद रखें क्यूँकि, Next step में आपसे यही पासवर्ड और मोबाइल नंबर माँगा जायेगा) भर देना है। अगर आपके Form में कुछ गलत Details है, तो आपको उसे भी ठीक कर देना है। उसके बाद दोस्तों सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही हम तो सूचित करें पर क्लिक करेंगे, फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
अब, आपको फिर से नीचे बताएं लिंग पर जाना है और आपको फिर से किसी लिंक पर क्लिक करना है,
http://pacsonline.bih.nic.in/fsy/

जैसे ही आप किसी लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने mobile number, password और captcha भरने को आएगा आपको मोबाइल नंबर पासवर्ड और captcha को भरना है. और Login बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने आपका पूरा फॉर्म का डिटेल खुल जाएगा, और उसमें आपको दाहिने साइड में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।आपको तीनों ऑप्शन को बारी-बारी से क्लिक करके सारे Details को भरना है। जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।

जब, तीनों option बारी-बारी से भर देंगे उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जब आप सबमिट कर देंगे। आपका Form सफलता पूर्वक सरकार के पास चला जाएगा, और उनके द्वारा सत्यापित करने के बाद , कुछ महीनों में पैसा आपके Bank account में आ जाएगा।
तो दोस्तों आप इस तरीके से बिहार फसल योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको fasal bima yojana bihar form apply करने में कुछ दिकत आ रही तो, आप comment box में बता सकते है। हमारी Team जल्द ही आपके Problem को solve कर देगी।
Some frequently asked question
fasal bima yojana bihar फसल बीमा योजना बिहार के लिए अप्लाई कैसे करें 2020
फॉर्म भरने के 2 से 3 महीने बाद अकाउंट में पैसा आते हैं।
पैसा उस बात पर निर्भर करता है कि आपके फसल कितना बर्बाद हुआ है। वैसे सरकार द्वारा ₹7500 से ₹10000 तक प्रति एकड़ सहायता राशि दी जाती है।
अगर आपको किसी बात को लेकर कंप्लेन है, तो आप नीचे बताए नंबर पर कंप्लेंट कर सकते हैं
(0612)-2200693.,1800-345-6290
यह भी पढ़े – Diesel anudan Bihar sarkar 2021