
Exhaust fan for kitchen , अपने Kitchen के लिए खोजना बहुत ही आसान है क्योंकि हम आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कौन सा है exhaust fan आपके लिए जरूरी है।
जब भी हम दुकान में kitchen exhaust fan खरीदने जाते हैं तो दुकानदार द्वारा बताया गया kitchen exhaust fan खरीद लेते हैं और दुकानदार हमें वही exhaust fan बताता हैं जिनमें उनको ज्यादा Profit और Margin होता है।
ऐसी स्थिति में हमारे exhaust fan जल्दी ही खराब हो जाते हैं और फिर हमें तीन-चार सालों बाद एक नए fan खरीदना पड़ता है यह सब गलतियां हमें जानकारी नहीं होने के कारण होता है।
kitchen exhaust fan खरीदने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखें
kitchen exhaust fan आपके kitchen के size के अनुसार होने चाहिए। जैसा कि अगर आपका Kitchen छोटा है तो आपको कम rpm और small Size के exhaust fan लेने चाहिए।
अगर Kitchen बड़ा है तो High RPM तथा बड़े साइज वाले Kitchen Exhaust Fan लेने चाहिए।
kitchen Exhaust Fan लोहे के बजाय प्लास्टिक के लेने चाहिए क्योंकि लोहे के Exhaust Fan में जल्दी ही जंग लग जाते हैं , और वह जल्द खराब हो जाते हैं जबकि प्लास्टिक का ब्लेड होने से जंग नहीं लगते हो और वह ज्यादा टिकाऊ होते हैं।
Exhaust Fan को अच्छे वर्क करने के लिए उसे समय -समय पर साफ करते रहना चाहिए जिससे कि वे ज्यादा वर्क कर सकें।
आज के इस article में मैं आपको Top 5 best exhaust fan for kitchen बताऊंगा। और ये भी बताऊँगा की आपके Room के Size के अनुसार कौन सा exhaust fan Fit आएगा।
Exhaust Fan kitchen में क्यूँ लगाने चाहिए ?
इस Exhaust fan का मुख्य कार्य हमारे Room Temperature और air Quality को Maintain करना है। आप Exhaust fan चाहे तो हरेक रूम में लगा सकते है जहाँ पर room Temperature बदलता रहता है।
Exhaust Fan रूम में Present Excess Air को बाहर निकलती है और Fresh Air को Room में पहुँचाती है। ज्यादातर घरों के Kitchen में Exhaust Fan का Use होता है क्यूँकि Kitchen Room के Temperature जयादा होते है।
Top 5 best exhaust fan for kitchen
kitchen exhaust fan | No of Fins | RPM | Warranty | Available Size | Power | Buy exhaust Fan From Amazon |
---|---|---|---|---|---|---|
luminous exhaust fan | 5 | 1300-1500 | 2 years | 150 mm/200 mm/250 mm | 40 W | View on Amazon |
Havells Ventilate Air Exhaust Fan | 5 | 1300 -1500 | 2 years | 150 mm/200 mm/250 mm | 32 W | View on Amazon |
Usha Crisp Air Exhaust Fan | 5 | 1250 | 1 Years | 150 mm/200 mm/250 mm | 40 W | View on Amazon |
crompton greaves exhaust fan | 4 | 1380 | 1 year | 300 mm | 70 W | View on Amazon |
Orpat Ventilation Fan 6 Inch | 7 | 1800 | 1 year | 150 mm | 20 W | View on Amazon |
Luminous Exhaust Fan Vento Deluxe
अगर पहले number पर kitchen exhaust fan की बात करें तो वह है Luminous Exhaust Fan Vento Deluxe इस Exhauset fan में आपको plasticके blades और Fiber की body देखने को मिलेंगी , Plastic के Blades इसे काफी खूबसूरत औरअच्छे डिज़ाइन के Look देते है।
तीन Different साइज में Luminous Exhaust Fan बाजार में उपलब्ध है , इसके अलग अलग साइज के कारन आप इसे अपने Room Size के अनुसार कोई भी Exhaust Fan लगा सकते है।
ये 150 mm , 200mm और 250mm , size में उपलब्ध है।अगर आपके किचन का ventilation साइज 240*240 mm है तो आप150 mm साइज वाला ventilation fan लेना होगा क्योंकि यह फैन आपके ventilation में ज्यादा सूट करेंगे।
अगर आपके किचन का ventilation size 300*300 mm है तो आप 200 mm साइज वाला ventilation fan लेना होगा क्योंकि यह फैन आपके ventilation में ज्यादा सूट करेंगे।
अगर आपके किचन का ventilation 345*345 mm है तो आप 250 mm साइज वाला ventilation fan लेना होगा क्योंकि यह फैन आपके ventilation में ज्यादा सूट करेंगे।
Luminous Exhaust Fan की स्पीड तेज़ है , क्युँकि इसके पँखे की RPM 1300 – 1500 है।इस Fan के साथ आपको Back Shutter मिलते है जो की एक बेहद खूबसूरत और Stylish बनाते है बाजार ,में ये 2 different color में मौजूद है , Black और White
Luminous Exhaust Fan की warranty 2 साल है।
Havells Ventil Air Sweep Fan
दूसरे नंबर पर Exhaust Fan की बात करें तो वह है Havells exhaust Fan , इस Exhauset fan में आपको plastic के blades और Fiber की body देखने को मिलेंगी , Plastic के Blades इसे काफी खूबसूरत औरअच्छे डिज़ाइन के Look देते है।
Havells exhaust Fan Market में तीन Variant साइज में उपलब्ध है। 150 mm , 200mm और 250mm
इस पंखे की स्पीड तेज़ है , और इस पंखे के साथ आपको Back Shutter लगे मिलते है जो की एक बेहद खूबसूरत और Stylish बनाते है बाजार ,में ये 2 different color में मौजूद है , Black और White .
havells exhaust Fan 2 Year की Warranty पर आपको मिलते है। Amazon से अभी खरीदने के Click करें। https://amzn.to/2zdNpV4
Usha Crisp Air Exhaust Fan
अगर हम तीसरे नंबर पर Exhaust Fan की बात करें तो उसमें Usha Crisp Air Exhaust Fan आते हैं। जैसे की आपको पता होगा कि उषा के Product अच्छे क्वालिटी के होते हैं और यह लंबे टिकाऊ भी होते हैं।
यह फैन 2 Different color में आते हैं Black और White साथ ही 3 डिफरेंट साइज में आते हैं 150 mm , 200 mm और 250 mm .इस fan में भी आपको Back Shutter देखने को मिलते है।
Crisp Air Exhaust Fan मैं आपको प्लास्टिक प्लेट और फाइबर बॉडी के साथ आती है जिसके कारण यह फैंस और सबसे टिकाऊ होते हैं क्योंकि इनमें जंग नहीं लगते हैं।
इस ventilation fan में आपको back shutter देखने को मिलेंगे।Usha Exhaust fan बहुत ही कम आवाज के साथ smoothly चलते है। इस ventilation fan का Speed 1250 RPM है , जो थोड़े कम speed से चलते है।
Usha Exhaust fan 1 Year की Warranty पर आपको मिलते है। Amazon से अभी खरीदने के Click करें https://amzn.to/3c7pWDF
Crompton greaves exhaust fan
हमारे चैथे नंबर पर Crompton greaves exhaust fan आते है। यह ventilation fan मेटल से बनी हुई है। जिसके कारण इसमें जंग लगने की काफी संभावना होती हैं जिसके कारण ये Plastic Exhaust Fan के मुकाबले जल्दी ख़राब होती है।
इस पंखे की सबसे खास बात यह है कि आप इसे ऊपर तथा नीचे अपने अनुसार से Adjust कर सकते हैं तथा यह पंखा हवा भी काफी देती हैं।Crompton greaves exhaust fan बस एक साइज 300 mm की आती है।
Crompton greaves exhaust fan एक ही variant में आते है जो कि 300 mm Size के होते है। ये ventilation fan Fiber fan के मुकाबले थोड़े ज्यादा आवाज करते है।
यह पंखा डबल बॉल बेयरिंग के साथ आती है तथा 1380 आरपीएम की स्पीड से चलती है।
Usha Exhaust fan 1 Year की Warranty पर आपको मिलते है। Amazon से अभी खरीदने के Click करें https://amzn.to/3c1Ssql
Orpat Ventilation Fan
अगर आपके Kitchen के size छोटे है तो आप Orpat Ventilation Fan 6 Inch का उपयोग कर सकते है। इस Exhaust Fan में आपको छोटे ब्लेड्स देखने को मिलता है साथ ही plastice body इसे काफी खूबसूरत बनती है। 1800 rpm की speed इसे काफी तेज़ बनती है।
Orpat exhaust fan एक ही variant में आते है जो कि 150 mm Size के होते है। ये ventilation fan कम आवाज करते है।
Orpat Ventilation Fan 1 Year की Warranty पर आपको मिलते है। Amazon से अभी खरीदने के Click करें https://amzn.to/3caCbiL
Exhaust Fan kitchen में लगाने के फायदे
- किचन में Exhaust fan लगाने से , kitchen जल्दी ठंडा होते है।
- kitchen में उपस्थित moisture को निकालने का काम करता है।
- Air Quality को Purify करता है।
- किचन के दीवारों को तैलिये पदर्थों से बचता है , जिससे की दिवार ख़राब नहीं होती।
दोस्तों आज की इस Post में हमने Exhaust fan for kitchen के बारे में अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इस जानकारी में कुछ चीज छूट गए हैं या आपको और डिटेल्स की जरूरत है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या आप हमसे Contact कर सकते हैं। हम आपके सुझाव को अपने Blog Post में Mention जरूर करेंगे. साथ ही आप हमारे Article को अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि वे भी Exhaust fan के बारे में जान सके।