
Chhattisgarh New Ration Card List 2020 राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है । छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड “खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण विभाग“(khadya vibhag cg) द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किए हैं, तो आप अपना नाम राशन कार्ड Chhattisgarh ration card list में देख सकते हैं।
दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे हम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड (cg khadya) की लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
राशन कार्ड लेना क्यों जरुरी है?
सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजना का लाभ हम, राशन कार्ड के द्वारा ही उठा सकते हैं। अगर हमारे पास cg rashan card नहीं है, तो हम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही सस्ती दरों में अनाजों (जैसे कि गेहूं ₹2/kg चावल 3/kg और चीनी 13.5/kg ) का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
इस करोना वैश्विक महामारी में सरकार ने बहुत सारी नई योजनाएं चलाई है, और यह सारी योजनाएं उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिनके पास राशन कार्ड हो। दोस्तों, अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आपने राशन कार्ड के लिए जल्दी से अप्लाई कर दे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लाभ
सरकार (cg khadya) द्वारा राशन कार्ड को विशेष महत्व दिया गया है, और यह भी सरकार द्वारा बोला गया है, कि आप किसी भी सरकारी योजना में राशन कार्ड का Proof के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।आइये जाने ration Card के लाभ के बारे में –
- इसके द्वारा आप गेहूं चावल चीनी सस्ते दामों पर ले सकते हैं।
- राशन कार्ड के जरिय आप मनरेगा में अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं।
- इसके द्वारा आप ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली कनेक्शन के लिए apply कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – सरकार दे रही है 10 लाख तक Loan , अब कोई Granter की जरुरत नहीं।
राशन Card में अपना नाम कैसे देखे?
दोस्तों, अगर आपको ऑनलाइन Chhattisgarh New Ration Card List देखनी है, तो देखने के लिए एक Internet Connection और स्मार्टफोन होना चाहिए। सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में Chhattisgarh के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। official website पर जाने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Link – khadya.cg.nic.in
जैसे ही आप नीचे के लिंक पर क्लिक करेंगे, छत्तीसगढ़ की website आपके सामने खुल जाएगी। अब इस पेज पर आपको “जनभागीदारी” ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की निचे दिखाया गया है।

जैसी ही आप “जनभागीदारी” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज में आपको फिर से “राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप “राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी” पर क्लिक करेंगे, फिर से एक नया पेज खुलेगा और उसके बाद आपसे आपका जिला का नाम भरने को बोला जाएगा, जब जिले का नाम सेलेक्ट कर लेंगे, उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप शहर या ग्रामीण से है , अपने ऑप्शंस को सिलेक्ट कर लेना है।

जैसे ही आप अपना ऑप्शन सेलेक्ट कर लेंगे, उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप किस नगरीय निकाय/ विकासखंड से है। जब आप अपना विकास या नगर निकाय सिलेक्ट कर लेंगे, उसके बाद आपको आपसे वार्ड/पंचायत सिलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा।
जैसे ही हम दोस्तों अपना वार्ड पंचायत सिलेक्ट कर लेंगे, उसके बाद आपको नीचे “जानकारी देखे” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप जानकारी देखें पर क्लिक कर देंगे, आपके सामने CG Ration Card का पूरा List आ जाएगी।
अब आप Chhattisgarh New Ration Card List से अपना नाम खोज सकते है।अगर आपका नाम Chhattisgarh New Ration Card List में नहीं है, तो आप अपने प्रखंड अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
आप Chhattisgarh New Ration Card List को Print भी करवा सकते है। Ration card list print करने के लिए सबसे ऊपर में Print Option दिए गए है आपको वह click करने होंगे। जैसा की निचे फोटो में दिखाए गए है।

Some frequently asked question
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की Official Website क्या है?
मेरा नाम Chhattisgarh New Ration Card List में नहीं है तो मैं क्या करूं?
अगर हमें कोई परेशानी है, तो हम खाद्य विभाग से किस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
अगर राशन कार्ड होने के बावजूद भी दुकानदार राशन नहीं दे रहा है, तो उस स्थिति में हम क्या करें?
अगर दुकानदार राशन देने के लिए ज्यादा पैसा मांग रहा हो तो उस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए।
यह भी पढ़े – Sukanya samriddhi yojana क्या है ? और हम इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं