Bihar student scholarship online apply 2021

Bihar student scholarship online apply 2021
Bihar student scholarship online apply

दोस्तों, अगर आप एक Bihar के स्टूडेंट है, और आप Higher study करना चाहते है, लेकिन आपके रास्ता पैसा रोक रहा है, तो अब आपका Problem Solve हो चूका है, क्यूँकि बिहार सरकार student को Higher Study करने के लिए Scholorship दे रही है।

बहुत सारे Student पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे थे, और यह स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। ऐसी स्थिति से उबरने के लिए Combined Counselling Board (Bihar) कल्याण विभाग के द्वारा एक Scheme Student के लिए Launch की गई। जिसका नाम Bihar student scholarship दिया गया।

 दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में मैं आपको bihar scholarship online के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, साथ ही यह भी बताऊंगा कि आप कैसे Bihar student scholarship online apply कर सकते हैं।

Bihar student scholarship Details

Advertisement
योजना का नामबिहार स्कॉलरशिप योजना
संस्था का नाम जिसके द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है Combined Counselling Board CCB
आवेदन करने का तरीका online
लाभ की राशि70% of courses Fees
Official websitehttps://www.ccbnic.in/bihar/ 

 कौन से बच्चे Bihar student scholarship online apply कर सकते हैं?

 अधिकांश बच्चों को Bihar scholarship की जानकारी नहीं मिलने के कारण वो Bihar student scholarship online apply नहीं करते है, और वो इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते है।

वैसे बच्चे जो Higher Study करना चाहते हैं, वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आप 40 से ज्यादा Academic Courses में एडमिशन ले सकते हैं।

आप Polytechnic, Engineering (B.Tech), Hotel Management, BBA/BCA, MBA, MCA, B. Pharma, Fashion Designing, B.Sc. Agriculture, B.Tech. Agriculture, B.Tech. Mining, Poly. Mining, Hotel management, mass, and media  इत्यादि किसी भी Academic Courses में एडमिशन लेने के लिए Bihar scholarship का लाभ ले सकते है। बच्चों इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Bihar student scholarship online apply कर सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट स्कॉलरशिप योजना की कुछ मुख्य बातें

  •  इस योजना के तहत किसी भी जाति के स्टूडेंट को 70% तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।जैसे, की अगर आपके Tuition Fees ₹300000 है, तो आपको ₹210000 तक का लाभ ccb kalyan vibhag के द्वारा दी जाती है।
  •  यह छात्रवृत्ति कॉलेज ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आदेश पत्र एडमिशन के समय मिलता है। जब आप कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे होते है, उस समय फीस का 70% आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते हैं।
  • यह छात्रवृत्ति उन कॉलेजों को दी जाती है, जो कि AICTE/UGC/MHRD/NCTE/PCI/DCI और आवश्यक Govt. Approval & Affiliation/ NAAC-A, NBA/NIRF  या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
  •  फॉर्म भरने के कुछ दिनों के बाद counselling होगी। जब counselling हो जाएगी उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  •  Counselling के समय विद्यार्थी स्वयं अपने इच्छा के अनुसार ब्रांच और कॉलेज का चयन कर सकता है।

 Bihar scholarship आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।Documents required for Bihar student scholarship online apply

  • जाति प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  लास्ट एजुकेशन सर्टिफिकेट
  •   शुल्क विवरण
  •  माता-पिता से शपथ पत्र
  •  संस्थान का  संबद्धता संबंधित  प्रमाण पत्र 
  • A valid mobile number for OTP
  • Valid E-mail ID
  • फोटो एंड सिगनेचर

Bihar student scholarship online apply कैसे करें?

 Bihar student scholarship online apply करने के लिए आपके पास Internet connection और एक Smartphone होना चाहिए। आइए दोस्तों Step by Step देखे की कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 सबसे पहले आपको अपने Browser में Combined Counselling Board (ccb) की वेबसाइट Open करना होगा। Website, open करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

https://www.ccbnic.in/bihar/

जैसे ही आप ऊपर बताये लिंक पर Click करेंगे, आपके सामने Combined Counselling Board (Bihar) का वेबसाइट खुल जायेगा, जहां पर आपको ऊपर में Apply Online के बटन दिखाई दे रहे होंगे, अब आपको Apply Online बटन पर क्लिक करना है।

Bihar student scholarship online apply

Apply Online के बटन को क्लिक करेंगे। आपके सामने एक New Page खुलेगा उस page में bihar scholarship form देखने को मिलेगा। अब आपको bihar scholarship online form को सही तरीके से भरना है। इस फॉर्म में आपको बेसिक डीटेल्स भरना है।

 आप पूरी एप्लीकेशन फॉर्म को भर देंगे, उसके बाद आपको submit form पर Click कर देना है। जब आप Bihar student scholarship online apply 2020 भर ले तब एक बार अच्छे से check कर ले क्यूँकि गलत form Reject हो जाते है , और आपको Scholarship नहीं मिल पायेगा।

अब आप Bihar Scholarship Form Submit कर देंगे, उसके बाद आपके सामने counseling फॉर्म Download का ऑप्शन दिखाई देगा।अब आपको counseling form को Download कर लेना है। जो कि PDF फाइल में होगा।

इस कोरोनावायरस के चलते  CCB ने काउंसलिंग का तरीका में बदलाव किया है, और इसे ऑनलाइन कर दिया है। पहले यह counseling ऑफलाइन होती थी, लेकिन corona के कारण ccb का Counseling ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसकी फीस ₹300 रखी गई है, लेकिन जब आप Admission ले लेते हैं, उसके बाद सरकार द्वारा यह Fees रिटर्न कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े – PFMS के द्वारा हम Scholarship कैसे ले सकते है।

Some Frequently Asked Questions

हमें पैसा कब तक मिलते है?

आपके Admission लेने के समय पैसा आपको मिल जाते है।

क्या हम किसी College में Admission लेने के बाद CCB से Scholarship ले सकते है?

नहीं, आपको Scholarship बस CCB College list वाले college में admission लेने पर ही मिलते है।

अगर हमें कुछ Help line लेनी हो तो कहाँ contact करना पड़ेगा।

आप कोई भी परेशानी info@ccbnic.in पर Email कर सकते है।

क्या हम Bihar student scholarship Form Offline Apply कर सकते है?

नहीं, आप Bihar student scholarship online apply कर सकते है।

यह भी पढ़े :- How to apply pan card online in Hindi

No Responses

Leave a Reply