bihar land record khata khasra सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है।अब आप घर बैठे आसानी से bihar bhumi record की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप खेतों के bhuabhilekh को भी अच्छी तरह से देख सकते हैं।
अगर, आप बिहार में कहीं भी भूमि खरीदना चाहते हैं, या अपनी भूमि के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप bihar land record khata khasra के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे, कि मै आपको बता दूँ, कि अगर आप बिहार के किसी भी city में भूमि खरीदना चाहते हैं, तो आप बिना खाता खेसरा रिकॉर्ड चेक किए भूमि को ना खरीदें, क्योंकि आजकल बहुत सारे धोखा धड़ी के मामले हो रहे हैं।
Land Record Bihar Portal
पुरानी समय में अगर आपको किसी भी खेत या जमीन का रिकॉर्ड निकालना रहता था, तो आपको अपने जिले के प्रखंड कार्यालय
कभी-कभी ऐसा भी हुआ है, कि भूमि के बारे में जो जानकारी दी जाती थी, वह जानकारी किसी और भूमि की होती थी, और आपकी भूमि की जानकारी नहीं मिल पाती थी। ऐसी स्थिति से उबरने के लिए बिहार सरकार ने bhuabhilekh bihar की शुरुआत की।
National informatics system बिहार के लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सहयोग से land record bihar की online website बनाई। जहां पर आप अपनी या किसी दूसरे के खेतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम bhulekh bihar दिया गया।
अगर आप साइबर कैफे या कंप्यूटर की दुकान पर जाकर bihar khata khesra संख्या की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उस स्थिति में आपका टाइम और पैसा दोनों की बर्बादी होता है, तो दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे किसी भी bhumi jankari या खाता खेसरा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, या आप अपनी भूमि का चौहदी जान सकते हैं।
Bihar bhulekh online की प्रमुख विशेषताएं
- अब नागरिकों को खसरा संख्या और भू-नक्शा के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
- Digital India के तहत bihar bhulekh online की शुरुआत की गई।
- ऑनलाइन पोर्टल होने के चलते राज्य का कोई भी निवासी खसरा नंबर और भू नक्शा ऑनलाइन देख सकता है।
Land department Bihar Details
योजना का नाम | bihar land record khata khasra |
मुख्य विशेषताएं | बिहार के भूमि की जानकारी |
किसने शुरू किया | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
टोल फ्री नंबर | 1800-345-6215 |
ईमेल आईडी | revenuebihar@gmail.com |
Official website | http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx |
Address | Revenue and Land Reform Dept. Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015 |
Online Land Record Portal के द्वारा आप किस चीज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
ऑनलाइन रिकॉर्ड बिहार के द्वारा भूमि के बारे में हरेक चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।आप निचे बताये सारी जानकारी Online Land Record Portal द्वारा कर सकते हैं।
- भूमि किसके नाम पर है।
- खाता और खेसरा नंबर।
- खेत का चौहद्दी।
- भूमि कर
- भूमि का मानचित्र
Bihar Land record online कैसे देखें
bihar land record khata khasra को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास Internet connection और smart-phone होना चाहिए। बिना आप Internet Connection और Mobile phone के आप Land Record नहीं देख सकते हैं, तो दोस्तों आइये जाने कि कैसे आप online bihar land record khata khasra देख सकते है।
सबसे पहले आपको अपने Mobile phone के browser में Department of revenue and land reforms (government of bihar) की official website पर जाना होगा।Official website पर जाने के लिए आप नीचे की लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Department of revenue and land reforms – http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx
जैसे ही आप नीचे के लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने bhumi sudhar bihar का ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगा। जहां पर आपको बिहार का नक्शा दिखाई देगा। इस नक्शे में आपको जिस जिले का भूमि के बारे में पता करना है, उस जिले पर क्लिक करना होगा।
जैसा, कि मानकर चलते हैं कि मुझे West -Champaran जिले का किसी भूमि की जानकारी प्राप्त करना है, तो मै पश्चिमी चंपारण जिले पर क्लिक कर देता हूँ ।

जब आप किसी जिले पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एक नए विंडो में एक नया पेज खुलेगा, जहां पर उस जिले का पूरे अंचल का नक्शा दिखाई देगा।अब आपको उस नक्शे में जिस अंचल में आपकी भूमि आती हो उस अंचल पर click कर देना है।
जैसा कि हमारी भूमि bagaha-1 में आती है तो मै Bagaha -1 पर क्लिक करेंगे।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।अब आपका जमीन जिस क्षेत्र या मौजा में आता हूं आपको बाएं साइड में उस मौजा पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे Photo में दिखाया गया है।

अब आपको 5 ऑप्शंस में किसी एक ऑप्शन के द्वारा अपने खेतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जहां पर पांच ऑप्शन निचे दिए गए है।
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
- खाता संख्या से देखें
- खेसरा संख्या से देखें
- खाताधारी के नाम से देखें

अब आपको, जो जानकारी उपलब्ध है, उसका प्रयोग करके भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपके पास खाता संख्या है, तो आपको खाता संख्या पर क्लिक करना होगा और खाता संख्या नंबर डालकर खाता खोजे पर क्लिक करना होगा।
अगर आपके पास खेसरा संख्या है तो आप खेसरा संख्या डालकर खोज सकते हैं, या अगर आपके पास खाता या खेसरा संख्या नहीं है तो आप खाताधारी का नाम डालकर भी खोज सकते हैं।
ज्यादातर लोगों, के पास खाता या खेसरा संख्या नहीं होता है, तो आप खातेदारी का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं, जैसे कि मान कर चलिए की मेरे पास खाताधारी का नाम है, और उसका नाम नीरज है। तो मैं नीरज नाम डालकर सर्च करूंगा। जैसे ही मैं सर्च करूँगा मेरे सामने भूमि का सारा डिटेल आ जाएगा।
तो दोस्तों आप ऊपर बताये प्रक्रिया के द्वारा bihar land record khata khasra की जानकारी प्राप्त कर सकते है
Bhu naksha bihar online कैसे देखें ?
अगर आप अपनी जमीन का Bhu naksha देखना चाहते हैं, या उसके खाता या खेसरा संख्या निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए प्रक्रिया को करना होगा।
जैसे कि मैं आपको बता दूँ, कि अभी तक बिहार के चार जिलों में यह सुविधा मुहैया कराया गया है। उन जिलों का नाम है, नालंदा,मधेपुरा, लखीसराय, और सुपौल अगर आपका डिस्टिक इन चारों में नहीं है, तो अभी आप दूसरे जिलों का ऑनलाइन नक्शा नहीं निकाल सकते हैं।
सबसे पहले आपको बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। Website पर जाने के लिए नीचे के लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं-
http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/#home-pane
जैसे ही आप link पर क्लिक करेंगे, आपके सामने भू नक्शा की वेबसाइट खुल जाएगी, जहां पर आप से District, subdivision, circle, mauza select करने को बोला जाएगा।

अब आपको बारी-बारी से सारी इनफार्मेशन को भरना है, जैसे ही आप पूरी इंफॉर्मेशन भर देते हैं। आपके सामने उस क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा।

जैसे, ही आप किसी एक भूमि प्लॉट पर क्लिक करते हैं आपके सामने रकवा, खेसरा नंबर और खेत की चौहद्दी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाती है, तो आप किस प्रक्रिया के द्वारा अपने भूमिका जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Some frequently asked question
अगर आपके पास Inernet connection नहीं है, तो आप भू नक्शा और भूलेखा की जानकारी अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस जानकारी को निकालने के लिए कम से कम 5 से 10 दिन लग जाते हैं। हमारे अनुसार अगर आप ऑनलाइन भूलेखा जानकारी प्राप्त करें तो अच्छा रहेगा
नहीं, यह प्रक्रिया बिहार सरकार द्वारा चलाई गई है तथा सिर्फ बिहार राज्य के नागरिको के लिए ही है।
जब आप किसी जमीन की खरीद या बिक्री करते हैं, उस समय आपको भू नक्शा या भूमि की जानकारी निकालने जरूरी होती है। जिससे यह बात का पता चल जाता है, कि इस भूमि के अगल-बगल में किन लोगों का जमीन है।
यह भी पढ़े –Diesel anudan Bihar sarkar 2020|How To apply Diesel anudan form online